Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को 22 परीक्षा केन्द्रों में होगी

परीक्षा केन्द्रों के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 सतना जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केन्द्रों में 19 जून को दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें 9071 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति करते हुये रिजर्व दल, उड़नदस्ता दल का गठन और जिला कंट्रोल स्थापित किया है। जबकि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में शासकीय प्राध्यापकों की नियुक्ति केन्द्राध्यक्ष और महाविद्यालय के प्राचार्यों की नियुक्ति सहायक केन्द्राध्यक्ष के रुप में की गई है। जिला कंट्रोल रुम का प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव (मोबाइल नंबर 9329313310) को बनाया गया है। श्री जादव की सहायता के लिये एनआईसी इंजीनियर विजय गौतम, अनिल कुमार रजक, गौरव गौतम और सचिन श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। उड़नदस्ता दल में परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1 से 11 तक के लिये संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे को प्रभारी और उनके सहयोग के लिये सहायक अधीक्षक विनोद चतुर्वेदी की नियुक्ति की गई है। जबकि परीक्षा केन्द्र क्रमांक 12 से 22 तक के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव को प्रभारी और उनके सहयोग के लिये जिला नाजिर रामलखन वर्मा की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधी कैंप, बोनांजा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल बिरला रोड, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, संत कंवर सिंधु हायर सेकण्डरी स्कूल में नायब तहसीलदार आशुतोष मिश्रा, एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज, सेंट माइकल सीनियर सेकण्डरी स्कूल, विट्स कॉलेज, क्रिस्तकुला मिशन हायर सेकण्डरी स्कूल पतेरी में तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, क्राइस्ट ज्योति स्कूल, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घूरडांग में नायब तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-2, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल केशवनगर, शासकीय कन्या धवारी विद्यालय में तहसीलदार बीके मिश्रा, राजीव गांधी महाविद्यालय, श्री महावीर दिगंबर जैन हायर सेकण्डरी स्कूल में नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह की नियुक्ति कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में की गई है।
इसी प्रकार शासकीय कन्या महाविद्यालय, सीएमए हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा रोड में नायब तहसीलदार सविता यादव, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल कृष्ण नगर, श्री रामाकृष्णा कॉलेज, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 में नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार, शासकीय पीजी कॉलेज में नायब तहसीलदार अजयराज सिंह की नियुक्ति कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में की गई है। जबकि रिजर्व दल में सहायक अधीक्षक राजनारायण पांडेय, लक्ष्मी वर्मा, नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी, ईई हाउसिंग बोर्ड महेश घनघोरिया और सहायक यंत्री एके दुबे को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *